अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा

हरिद्वार । एक पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मारकर बेटे-बेटी को घायल करने का मामला रानीपुर में दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानाकरी के अनुसार चमनलाल पुत्र मंगालाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसके बेटे की स्कूटी में टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार बेटे व बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है