हेड मोहर्रिर के दिल का दौरा पड़ने से मौत

घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर


हरिद्वार (ब्रदी विशाल) । ज्वालापुर थाने में तैनात हेड मोहर्रिर की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हेड मोहर्रिर को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि हेड मोहर्रिर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुईपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए परिजनों को सूचित कर दिया हैजिसकी जानकारी लगते पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। सूचना पर नगर पुलिस अन्य अधि कारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बधवार की दोपहर को कोतवाली ज्वालापुर में माल खाने में तैनात हेड मोहर्रिर प्रदीप पाण्डे पुत्र पीएल पाण्डे (56)निवासी गणेश विहार काशीपुर तल्ला कोटद्वार पौडी गढवाल की अचानक तबीयत बिगड गयी। जिनको उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रदीप पाण्डे को मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गयीपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय सहित अन्य पलिस अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बताया रहा हैं कि मृतक हेड मोहर्रिर को चौथी बार अटेक पडा था, जिसको वह नहीं झेल पाये। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार आज दोपहर को ज्वालापुर में माल खाने में तैनात हेड मोहर्रिर प्रदीप पाण्डे को अचानक दिल का दौरा पड गया। जिसको अनन-फनन में उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मत घोषित कर दिया। मृतक को पूर्व में तीन बार दिल का दौरा पड़ चुका है।