फ्लाइट रद होने से नहीं लौट पा रहे वर्णिक

नानौता।  चीन के वुहान शहर में फंसे वर्णिक चौधरी फ्लाइट रद हो जाने के कारण भारत नहीं लौट पा रहे हैं। परेशान परिजन वीडियो कॉलिंग के जरिए उनसे बातचीत कर खद को तसल्ली दे रहे हैं।


गांव चौरा निवासी वर्णिक चौधरी चीन के वुहान शहर में वैक्सीन कंपनी में रिसर्च इंजीनियर हैं। कोरोना वायरस के कारण वहां सब-कुछ बंद । वर्णिक भी अपने फ्लैट में ही फंसे हुए हैं। पिता नरेश चौधरी ने बताया कि वर्णिक लगभग चार महीने पूर्व दीपावली पर घर आया था। फोन पर वर्णिक ने परिजनों को बताया कि कोरोना वायरस से वुहान शहर सर्वाधिक प्रभावित है। वह जिस क्षेत्र रहते हैं, वह पूरी तरह सुरक्षित है। बताया कि आगामी 10 मार्च तक उनकी छुट्टियां हैं। भारतीय दूतावास लगातार उनके संपर्क में है लेकिन किसी कारणवश फ्लाइट रद हो जाने के चलते वह भारत नहीं लौट सकेनरेश चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह वर्णिक ने फोन बताया कि अभी कोई फ्लाइट नहीं आ रही है।


कहते हैं, एक-दो दिन में फ्लाइट आ जाए तब तो ठीक है, वरना इसके बाद तो उसकी छुट्टियों कुछ ही दिन शेष रह जाएंगे।