2 दिवसीय शूटिंग वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

छुटमलपुर।  ग्रामीण परिवेश के अधिकांश लोगों की रुचि के खेल शूटिंग वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन से खुजनावर का खेल मैदान गुलजार है। इस गांव में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में सहारनपुर सहित हरियाणा व उत्तराखंड की दर्जनों टीमें भाग ले रही हैं।


समाज में आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से खुजनावर गांव में आयोजित दो दिवसीय शूटिंग वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हंिदूू मुस्लिम राजपूत एकता संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री निशांत चौहान व जिलाध्यक्ष अयाज राजपूत ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। वक्ताओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करने का आह्वान भी किया।


प्रतियोगिता में सहारनपुर, हरियाणा, उत्तराखंड, नोशेरा, रायपुर, सिकरौढा, पूजनेकी, रसूलपुर कलां व कमाल्ली आदि की डेढ़ दर्जन से अधिक टीमें भाग ले रही है। इस दौरान राव शारिक, राव तालिब, नासिर जंग, सल्लू राणा, आलम राजपूत, वारिस राणा, सद्दाम राणा व बिलाल राणा आदि मौजूद रहे।