दम्पति समेत 3 कोरोना संदिग्ध गायब फरीदाबाद पुलिस ने किया केस दर्ज

फरीदाबाद(एजेंसी)। फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम क्वारंटाइन कर रखे गए कोरोना संदिग्ध एक दम्पति और एक अन्य महिला अपने ठिकानों से गायब हो गए। पुलिस जांच के दौरान इनके गायब होने का पता चला। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय एक महिला कुछ समय पहले जर्मनी आई थी, जिसे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम क्वारंटाइन रखा गया था, लेकिन वह बिना जांच पूरी हुए फरीदाबाद से अपने होम टाउन जालंधर चली गई। जब पुलिस उनके ठिकानों पर पहुंची तो इस बारे में पता चला।


इसी तरह एक दम्पति टर्की से आया था, उसे भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया था, लेकिन वो दोनों भी 19 मार्च को यहां से गायब हो गए।फोन पर पुलिस को पता चला है महिला जालंधर व दम्पति अपने होम टाउन पहुंच चुके हैं।\


फरीदाबाद पुलिस के एएसआई और जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर सबंधित राज्यों की पुलिस को सूचित कर दिया गया हैहरियाणा में शुक्रवार को एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आने के बाद यहां अब तक कुल मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19 तक पहुंच गई है। 19वां मामला शुक्रवार को पानीपत से सामने आया था। इसके साथ ही पानीपत जिले में कुल मरीजों की संख्या चार हो गई है। कोरोना से जंग लड़ रहे हरियाणा में हालात अभी काबू में हैं। गुरुग्राम जिले में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है। प्रदेश के संक्रमित मरीजों की संख्या 19 तक पहुंच गई है।