मुंबई। यस बैंक के सहसंस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक राणा कपूर की बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार (8 मार्च) को उस वक्त रोक लिया गया, जब वो ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से लंदन जाने के लिए वहां पहुंची थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के एक मामले में राणा कपूर और उनकी पत्नी बिंदू कपूर, बेटी राखी कपूरटंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
दरअसल ईडी एक कंपनी द्वारा कथित रूप से प्राप्त 600 करोड़ रुपए के कोष के मामले में राणा कपूर, उनकी पत्नी तथा तीन बेटियों के खिलाफ जांच कर रहा है। जिस कंपनी को यह राशि मिली, उसका नियंत्रण कथित रूप से उनके द्वारा नियंत्रित थीकंपनी को यह राशि दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि(डीएचएफएल) से जुड़ी इकाई से मिली थी। कपूर से जुड़ी कंपनी डीओआईटी अरबन वेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेडने कथित रूप से यह कोष प्राप्त किया। यह कोष उस समय प्राप्त किया गया जब 3,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज डीएचएफएल को दिया गया था।