धारा 144 लगी है शाहीन बाग के इर्द गिर्द


नई दिल्ली।  दहला देने वाले दिल्ली दंगों की आग अभी शांत भी नहीं पड़ी है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन का पर्याय बने शाहीन बाग में रविवार को अचानक तनाव बढ़ गया। धरना स्थल के आसपास धारा 144 लागू करने के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। देर शाम दूसरे इलाकों में भी तनाव की अफवाहें उड़ी, जिसे पुलिस ने मजबूती से खारिज कर दिया। इस बीच, नालों से तीन और शव मिलने के बाद ¨हसा में मृतकों की संख्या बढ़ 45 हो गई है।


दरअसल, कुछ संगठनों ने शाहीन बाग में चल रहे धरने के खिलाफ एक मार्च को प्रदर्शन का आह्वान किया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी अपील वापस ले ली थी, लेकिन एहतियातन पुलिस ने शाहीन बाग के आस-पास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी।


इसके बाद वहां काफी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए। इससे धरने पर बैठे लोगों ने खलबली मच गई और आसपास के लोग भी पहुंच गए। धरने पर बैठी महिलाओं का कहना था कि हम आखिरी दम तक सड़क से नहीं हटेंगे।


अफसर कर रहे शांति की अपील


पुलिस ने स्पष्ट किया कि धारा-144 धरना स्थल के आस-पास के इलाकों में लागू की गई है, ताकि धरना स्थल के आसपास लोग एकत्रित न हो सकें और शांति व्यवस्था बनी रहे। दिल्ली में हुई सांप्रदायिक ¨हसा के बाद कई दिनों से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शाहीन बाग से सटे मदनपुर खादर गांव व अन्य इलाकों में लोगों से शांति की अपील कर रहे थे।