फर्जी तोल प्रकरण के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

नानौता।  नानौता किसान सहकारी चीनी मिल में हुए फर्जी तोल प्रकरण के मामले में दर्ज मुकदमे के फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


गौरतलब है कि एक महीना पूर्व 27 जनवरी 2020 को चीनी मिलकर्मी लवकुश व गुलाब सिंह द्वारा मिल क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी किसान राजबीर पुत्र सरदारा का बिना गन्ना ट्रॉली लाए ही फर्जीवाड़ा करते हुए मिल रिकॉर्ड में गन्ना लाना दर्शाया गया था।


इस संबंध में प्रधान प्रबंधक डॉ प्रशांत कुमार द्वारा जांच उपरांत उक्त आरोपित मिल कर्मियों व अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इतना ही नहीं प्रधान प्रबंधक द्वारा भी प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उक्त लव कुश व गुलाब सिंह तथा सिक्योरिटी सुपरवाइजर विजय सिंह, राज सिंह की सेवा समाप्त कर दी गई थी। ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में शिफ्ट सुपरवाइजर सोमपाल को भी हटाया गया था।


थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि फरार चल रहे उक्त गुलाब सिंह व लवकुश को रविवार को चीनी मिल के निकट से ही उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह गिरफ्तारी से बचने के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर जाने हेतु किसी वाहन की प्रतीक्षा कर रहे थे।