सिरसा डेरा सच्चा सौदा के सत्संग में जा रहे 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत

नई दिल्ली। हरियाणा के सिरसा जिले में रविवार सुबह एक गैस टैंकर और कार के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है। सिरसा सदर थाने के एक अधिकारी ने फोन पर बताया कि कुछ लोग कार से कहीं जा रहे थे तभी सिरसा के पनिहारी गांव के पास उनकी कार एक गैस टैंकर से टकरा गई। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग पंजाब के सुनाम के रहने वाले थे और सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के सतसंग में हिस्सा लेने जा रहे थे। वहीं, पंजाब के संगरूर जिले में सुनाम कस्बे के रिहाइशी इलाके में भारी बारिश के बाद एक घर की छत गिरने से उसमें रह रहे चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।


सुनाम थाना प्रभारी जतिन्दरपाल सिंह ने फोन पर बताया कि घटना शनिवार रात इंदिरा कॉलोनी में हुई। उन्होंने बताया कि घर काफी पुराना था और बीते दो दिन से इलाके में हो रही भारी बारिश के चलते इमारत में दरारें आ गई थीं। थाना प्रभारी ने कहा कि मरने वालों में एक दंपत्ति और उनके दो बच्चे शामिल हैं। दंपत्ति की आयु 30 से 32 साल के बीच थी और बच्चों की उम्र छह से आठ साल के बीच थी। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।


इस हादसे में मृत पुरुष के माता-पिता और उसकी बहन घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने बताया कि घटना के समय दंपत्ति और उनके बच्चे एक कमरे में सो रहे थे, जबकि घायल हुए लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे।