धर्मगुरू से अपील लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को समझाएं
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कीइस दौरान उन्होंने कहा, हमें अपनी आस्था, विचारधारा, पंथ को बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना को पराजित करना पड़ेगा। आज आवश्यकता कि सभी मत, पंथ, विचारधारा के लोग मिल कर कोरोना वायरस को परास्त करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर उनसे कहा जाए कि अपनेअपने लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए समझाएंप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद के दौरान को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पीएम मोदी को सुझाव दिया था कि धार्मिक धर्मगुष्ठओं नेताओं को बड़ी भीड़ इकट्ठा करने से रोकने के लिए कहा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को रोकने के उपायों सहित इससे जुड़े मुद्दों पर गुरुवार को राज्यों मुख्यमंत्रियों से चर्चा की और स्पष्ट किया कि पूरे देश का साझा लक्ष्य जीवन का न्यूनतम नुकसान सुनिश्चित करना है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अगले कुछ हफ्तों में सभी का ध्यान कोरोना वायरस से जुड़ी जांचों, संक्रमितों का पता लगाने, उन्हें अलग-थलग रखने पर केंद्रित रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद में कहा कि लॉकडाउन बंद) समाप्त होने के बाद आबादी के फिर से घर से बाहर निकलने को ध्यान रखते हुए राज्यों और केंद्र को एक रणनीति तैयार करनी चाहिए।