तीनों खान ने कितना किया डोनेट? प्रॉड्यूसर ने बताई सच्चाई

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में लोग अपने-अपने तरीके से सहयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी के केयर्स फंड की घोषणा के बाद कई बॉलीवुड सितारे सामने आए हैं और डोनेट किया है। 



बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि दी है। इसे बाद लेखिका शैफाली वैद्य ने ट्विटर पर तीनों खान पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि तीनों खान (सलमान, शाहरुख और आमिर खान) ने कितना डोनेट किया है। प्रॉड्यूसर निखिल द्विवेदी ने जवाब दिया है।


निखिल ने शेफाली के ट्वीट का जवाब दिया और कहा कि सलमान, शाहरुख और यहां तक कि अमिताभ बच्चन बेहद उदार हैं। उन्होंने लिखा, 'सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन साल भर काम करती है। एक बार, मुझे खुद पर संदेह हुआ। हाल के वर्षों में मुझे बारीकी से देखने का अवसर मिला और जिस तरह से पैसे खर्च किए गए, उसे देखकर मुझे अच्छा लगा। यह एक ईमानदारी से किया गया दान है। शाहरुख खान भी काफी खर्च करते हैं और अमिताभ बच्चन भी।'